Submerged arc welding(सबमर्जड आर्क वेल्डिंग) सिद्धांत, उपकरण, लाभ और सीमाएं /

Submerged arc welding(सबमर्जड आर्क वेल्डिंग) सिद्धांत-

welding (weldingwelder.blogspot.com)

 यह एक वेल्डिंग विधि है सबमर्जड का अर्थ डूबा होना ।इस विधि में आर्क नंगी तांबे की कोटिंग इलेक्ट्रोड और वैल्ड पूल के  बीच बनती है। आर्क जोड़ पर बिछाई गई दानेदार पाउडर फ्लक्स के नीचे मुख्य धातु तथा इलेक्ट्रोड के बीच उत्पन्न की जाती है उच्च तापमान पर फ्लक्स पिघल जाता है तथा वैल्ड मेटल के ऊपर तैरने लगता है । आर्क  फ्लक्स की ढाल के नीचे चलती रहती है आर्क  स्टील उल की गीली इलेक्ट्रोड के नीचे रखकर या हाई फ्रिकवेंसी करंट का उपयोग करके शुरू किया जाता है। यह प्रक्रिया सेमी-ऑटोमेटिक या ऑटोमेटिक विधि से की जाती है इस क्रिया में फलक्स शिल्ड का कार्य करता है और पिघली हुई धातु को atmospheric contamination से सुरक्षा करता है।



सिद्धांत (principle)

फ्लक्स जोड़ पर हापरमें से फ्लक्स ट्यूब द्वारा अपने आप गिरता तथा बेचता रहता है वेल्डिंग के लिए  फिलर मेटल तार क्वायल के रूप में होती है इसे मोटर द्वारा ऑटोमेटिक रीलो की सहायता से खर्च होने की गति के अनुसार जोड़ में फिट की किया जाता है इसे ट्रैक्टर पर रखकर या एक स्थान पर फिट करके जोड़ को इसके नीचे उचित गति से गुजारा जाता है। 



फ्लक्स आर्क को पूरी तरह ढक कर ताप को ठीक प्रकार स्थान पर केंद्रित रखता है और अच्छा इंसुलेटर होने के कारण ताप को रोकता है इससे पेनिट्रेशन अच्छी होती है तथा वेल्डिंग की गति बढ़ जाती है फ्लक्स की वेल्डिंग वैल्ड मेटल पर बनी परत इसे वायु की ऑक्सीजन तथा नाइट्रोजन के संपर्क से बचाती है।

प्रयोग किए जाने वाले उपकरण

1 पावर स्रोत

2 कंट्रोल सिस्टम

3 वायर रील

4 वायर फीडर

5  फ्लक्स हांपर 

6 वेल्डिंग टॉर्च

1 पावर स्रोत_  सबमर्जड आर्क वेल्डिंग के लिए कोई भी ac ट्रांसफार्मर या dc जनरेटर जिसकी रेटिंग अर्थात दक्षता 1500 एंपियर तक होती है उन्हें प्रयोग किया जा सकता है। amperage का चयन वैल्ड की जाने वाली जॉब की कंडीशन के अनुसार किया जाता है।

2 कंट्रोल सिस्टम_ यह बहुत ही महत्वपूर्ण उपकरण है इसमें वेल्डिंग वोल्टेज, आर्क करंट कंट्रोल और वायर फीड कंट्रोल लगे होते हैं।

इसमें वेल्डिंग हेड को विभिन्न परिस्थितियों में सेट करने के लिए एंगुलर साइड एडजस्टर लगे होते हैं।

3 वायर रील_ इसके ऊपर इलेक्ट्रोड या तार लपेटी होती है।

4 वायर फीडर _ इसमें वायर फीड ड्राइव मोटर लगी होती है जो इलेक्ट्रोड वायर को फीड करती है इसके साथ वायर स्ट्रेटनर लगा होता है जो इलेक्ट्रोड वायर को सीधा रखता है और स्मूथ वायर फीड प्रदान करता है।

5 फ्लक्स हापर_ यह फ्लक्स को सपोर्ट करता है और वेल्डिंग ज्वाइंट लगाते समय फ्लक्स डिपॉजिट करने की दर को नियंत्रित करता है

6 वेल्डिंग टॉर्च_ यह manual operated और automatic operated होते है जिनका प्रयोग semi automatic और ऑटोमेटिक वेल्डिंग के लिए किया जाता है।

welding (weldingwelder.blogspot.com)

सबमर्जड आर्क वेल्डिंग के लाभ_

1 आर्क वेल्ड मेटल , वेल्ड मेटल पुल तथा वेल्डिंग बीड पूरी तरह से फ्लक्स से ढकी की होने के कारण स्पैटरिंग बिल्कुल समाप्त हो जाती है।

2  फ्लेक्स की मात्रा अत्यधिक रहने के कारण वैल्ड बीड भली प्रकार से फ्लेक्स की स्लैग से ढक जाती है इससे बीड़ वायुमंडल की ऑक्सीजन और नाइट्रोजन से पूर्ण रूप से सुरक्षित हो जाती है।

3 उस्मा वायुमंडल से हास (विक्षेपण ) ना होने से अच्छा पेनिट्रेशन प्राप्त होता है।

4 इस विधि द्वारा आसानी से अलायिंग एलिमेंट्स को वैल्ड को मेटल में मिलाया जा सकता है।

5 ठंडा होने पर स्लैग की परत अपने आप उतर जाती है तथा बचा हुआ फ्लक्स वापिस हां पर में पहुंचा दिया जाता है।



उपयोगिता 

1 साधारणतया इस विधि का प्रयोग फ्लैट पोजीशन मैं वेल्ड करने में किया जाता है परंतु इसके द्वारा पाइप और फ्लैट भी सफलतापूर्वक जोड़े जाते हैं।

2 इसके द्वारा लो अलाय स्टील, लो कार्बन स्टील, stainless-steel आदि आसानी से वैल्ड किए जा सकते हैं परंतु हाई अलाय स्टील को वैल्ड करने से पहले गर्म करना होता है और धीरे-धीरे ठंडा करना पड़ता है।

3 वैल्ड की जाने वाली प्लेट की मोटाई के आधार पर वेल्डिंग की गति 0. 5 मीटर प्रति मिनट से 5 मीटर प्रति मिनट तक हो सकती है।

4 इसके द्वारा एक अच्छी प्रकार की वेल्डिंग की जाती है।

6 इसमें आर्क फ्लैश नहीं होती है।

7 इसमें कपड़ों का बचाव करने की आवश्यकता नहीं होती है।

Submerged आर्क वेल्डिंग की सीमाएं_

1 वेल्डिंग करते समय ऑपरेटर को वेल्डिंग दिखाई नहीं देती है।

2 वर्ल्ड मेटल की केमिस्ट्री को नियंत्रित करना कठिन होता है।

3 फ्लेक्स वर्ल्ड मेटल वातावरण से दूषित होने से बचाता है लेकिन वैल्ड में पोरोसिटी का दोष पड़ता है।

4 अलाय फ्लक्स का प्रयोग करने से वेल्डिंग में बदलाव आ जाता है।

5 इस वैल्डिंग में जोड़ की तैयारी आवश्यक होती है।

welding (weldingwelder.blogspot.com)






please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने