थर्मिट वैल्डिंग ( thermit welding ) क्या है
Welding question paper ITI welder का डिप्लोमा करने वाले students या जिन्होंने welder ट्रेड से डिप्लोमा किया है उनके लिए आज इस पोस्ट में महत्वपूर्ण जानकारी है वेल्डिंग के कुछ question and answer है।
वेल्डर ट्रेड से हर साल लाखों विद्यार्थी अपना डिप्लोमा करते है और अलग-अलग क्षेत्र में नौकरी पाते हैं वेल्डर ट्रेड से डिप्लोमा करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में नौकरी पा सकते हैं इसलिए आपको वेल्डर ट्रेड से संबंधित काफी जानकारी होनी चाहिए इसलिए जो विद्यार्थी वेल्डर की पढ़ाई कर रहा है उसके लिए यहां पर दिए प्रश्न बहुत ही फायदेमंद होंगे यह प्रश्न पत्र ITI welder टेस्ट के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
NOTE _ किसी प्रश्न का उत्तर गलत लगे तो आप कमेंट करके बता सकते हैं उसका उत्तर सही किया जाएगा या किसी प्रश्न मैं कोई डाउट रहता है तो कमेंट करके बता सकते हैं।
थर्मिट नाम थर्माइट अक्षर से लिया गया है थर्माइट पाउडर एलुमिनियम तथा आयरन ऑक्साइड के मिश्रण को कहते हैं यह मिश्रण गोल्डशीमित ने 1895 में बनाया था इस मिश्रण की रासायनिक क्रिया 3000 डिग्री सेल्सियस ताप पैदा कर देती है जो लोहे के गलनांक से 2 गुना है इसमें एलुमिनियम आयरन ऑक्साइड से ऑक्सीजन लेकर एलुमिनियम पाउडर बन जाता है जो पिघली हुई मैल (slag) की अवस्था में हल्का होने के कारण ऊपर तैरता है यह मेल के नीचे बहुत गर्म लोहा रह जाता है यह क्रिया 1550 डिग्री सेल्सियस ताप गर्म करने के पश्चात शुरू होती है इस कार्य के लिए बेरियम पोरो ऑक्साइड पाउडर का उपयोग किया जाता है ।
8 AL + 3 Fe3O4 _ 4Al2O4 + 9Fe + heat
थर्मिट मिश्रण में 8 भाग पिसा हुआ एलुमिनियम तथा तीन भाग आयरन ऑक्साइड होता है यह क्रिया 30 सेकंड में पूरी हो जाती है ।
थर्मित वेल्डिंग का उपयोग मुख्यतः रेल की पटरीओं को वैल्ड करने के लिए किया जाता है ।
थर्मिट वैल्डिंग के लाभ _
इस वैल्डिंग में आवश्यक उस्मा रासायनिक प्रक्रिया से प्राप्त की जाती है जिस कारण महंगी ऊर्जा की आवश्यकता नहीं होती है इसका प्रयोग टूटे पार्ट को जोड़ने के लिए किया जाता है ।
थर्मिट वैल्डिंग की हानि _
थर्मिट वैल्डिंग केवल फेरस मेटल के लिए उपयोग की जाती है जबकि अन्य नॉन फेरस मेटल इसके द्वारा जोड़े नहीं जाते है । यह विधि हल्के वह छोटे पाठ के लिए यह सस्ती विधि नहीं है।
थर्मिट वैल्डिंग के उपयोग _
1 टूटे व क्रैक फोटो को जोड़ने के लिए ईसका उपयोग किया जाता है ।
2 रेलवे ट्रैक को रिपेयर वह वैल्ड करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।
3 मशीनों के टूटे फ्रेम को जोड़ने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।
4 बड़े गियर के टूटे दाते को वेल्ड करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है ।।
5 बड़े साइज के फोर्जिंग की वेल्डिंग करने के लिए आदि_
Thermit welding important questions
1 SOV थर्मिट
वैल्डिंग में जोड़ जाने वाले पार्टो के बीच गैप कितना रखा जाता है।
A 30 से 35 mm B 10 से 15 mm
C 15 से 50 mm D 20 से 25 mm
ANS D 20 से 25 mm
2 थर्मिट मिश्रण का बना गया ।
A 1895 B 1940
C 1800 1945
ANS 1895
3 थर्मिटवेल्डिंग
क्रिया किस तापमान पर शुरू होती है।
A 2100 °C B 1800 °C
C 1550 °C D 1750 °C
ANS 1550 °C
4 थर्मिट वेल्डिंग कितने समय में पूरी
होती है।
A 50 से
B 40 से
C 30 से D 35 से
ANS 30 से
5 थर्मिट मिश्रण में एलुमिनियम व आयरन
ऑक्साइड किस अनुपात में होते हैं।
A 5:3 B 6:2
C 8:4 D 8:3
ANS 8:3
6 थर्मिट मिश्रण की रासायनिक क्रिया
कितना तापमान पैदा करती है।
A 3300 °C B 3500 °C
C 4000 °C D 3000 °C
ANS 3000 °C
7 रेल की पटरियों को वैल्ड करने के लिए थर्मिट
मिश्रण में क्या मिलाया जाता है ।
A तांबा व जिंक B
कार्बन व मैंगनीज
C कार्बन व सिलिकॉन D टिन व लैड
ANS कार्बन व मैंगनीज
8
थर्मिट
वेल्डिंग में जोड़े बनता है।
A मुलायम B
मध्यम
C सामान्य D
कठोर व मजबूत
ANS कठोर व मजबूत
9 थर्मिट वेल्डिंग की सीमाएं क्या है।
A हल्के वह छोटे पार्टो के लिए महंगी
विधि है
B नॉन फेरस मेटल के लिए उपयुक्त नहीं है
C उपरोक्त A
व B दोनों
D उपरोक्त कोई नहीं
ANS उपरोक्त A व B दोनों
10 रेलवे ट्रक को वैल्ड करने की उत्तम
विधि है ।
A आर्क वेल्डिंग B प्लाजमा आर्क वेल्डिंग
C थर्मिट वेल्डिंग D TIG वेल्डिंग
ANS थर्मिट वेल्डिंग
11 थर्मिट वेल्डिंग में प्रयुक्त पैटर्न
बनाया जाता है
A
लकड़ी B एलुमिनियम
C
मोम D राट आयरन
ANS मोम