welding tools welding (weldingwelder.blogspot.com)
१ टोंग्स - वेल्डिंग शॉप ने गर्म पार्ट को पकड़ने के लिए जिस औजार का प्रयोग है ,उसे टोंग्स कहते है /ये माइल्ड
स्टील की बानी है ,इसके तीन मुख्य भाग होते है /
a bit
b rivet
c handle
२ ट्राई square - इसका प्रयोग मार्किंग करने के लिए तथा जॉब को चेक करने के लिए किया जाता है / दो मुख्य भाग होते है , मोटे भाग को स्टॉक कहते है पतले भाग को ब्लैड कहते है स्टाल तथा ब्लेड ९० के कोड पर जुड़े होते है इसका स्टॉक कास्ट आयरन का तथा एल्यूमिनियम का होता है जबकि ब्लेड स्प्रिंग स्टील या स्टेनलैस स्टील की बनी होती है इसका साइज ब्लेड की लम्बाई से लिया जाता है ब्लेड के ऊपर इंच तथा मम के निशान अंकित होते है ट्राई स्कवायर प्रयोग वैल्ड की जाने वाली जॉब की तयारी के लिए किया जाता है वेल्डिंग करते समय जॉब को 90 के कोड पर सेट करने के लिए किया जाता है यह 100 m. m . 150 m . m.व 200 के साइज में मिलते है।
welding (weldingwelder.blogspot.com)
3 स्टील टेप रूल _ इसका प्रयोग ज्यादातर लम्बी दूरी को मापने के लिए किया जाता हैं इसमें एक स्टील का फ्लैक्सीबल रूल होता है।इसकी लंबाई 6 मीटर होती है। इससे टेढ़ी मेढ़ी सतह का माप आसानी से लिया जाता है।इसका प्रयोग वैल्डिंग साप में अत्यधिक किया जाता है।
welding (weldingwelder.blogspot.com)
4 steel rule_ यह मापने वाला औजार है।यह स्प्रिंग स्टील का बना होता है।इसका साइज इसकी लंबाई से लिया जाता है। यह 150mm,300mm,600mmतक होता है।इसके ऊपर ब्रिटिश व मीट्रिक दोनो प्रणाली में चिन्ह अंकित होता है साधारणतया छोटे-छोटे पार्ट के साइज मापने के लिए स्टील रूल का प्रयोग किया जाता है।
5 स्क्राइबर_ यह भी एक मार्किंग टूल है इसका प्रयोग मार्किंग करते समय लाइन लगाने के लिए किया जाता है यह टूल स्टील की एक तार का बना होता है इसकी लंबाई आमतौर पर 150 एमएम से 200 एमएम तक होती है इसका एक सिरा नुकीला तेज और जबकि दूसरा सिरा 9 डिग्री के कोण पर मोड़ा होता है और पॉइंट तेज होता है इसकी लंबाई 150 एमएम से 200 एमएम तक होती है इसका पॉइंट 12 डिग्री से 15 डिग्री के कोण पर ग्राइंड होता है
6 वैल्ड गेज_ इन गेजों का प्रयोग जोड़ में भरी गई फिल्म मैटल की मोटाई आदि मापने के लिए किया जाता है विभिन्न साइज की पत्ती एक रिविट द्वारा होल्डर में फिट होती है यह पत्तिया क्रोमियम स्टील की बनाई जाती है तथा प्रत्येक पति पर उसका साइज लिखा होता है इसकी सहायता से फिलिट जोर को चेक किया जाता है।
welding (weldingwelder.blogspot.com)
6 इलेक्ट्रोड होल्डर _इलेक्ट्रोड या वेल्डिंग रॉड को पकड़ने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है यह विशेष प्रकार के क्लेम है जिनके साथ इंसुलेटिंग हैंडल लगा होता है वेल्डिंग करंट हैंडल में से इलेक्ट्रोड को दिया जाता है इसके यह भिन्न-भिन्न साइज में मिलते हैं जिन्हें एंपियर में दर्शाते हैं जैसे 200,300, 500 एंपियर आदि इलेक्ट्रोड होल्डर को वेल्डिंग मशीन के साथ इलेक्ट्रो केबल द्वारा जोड़ा जाता है।
7 वायर ब्रश _ यह कार्बन स्टील की तारों का ब्रश होता है इसका प्रयोग वैल्ड ज्वाइंट को साफ करने के लिए किया जाता है ताकि वैल्ड क्रैक को चेक किए जा सके इसका प्रयोग एक ही दिशा में चला कर करना चाहिए इसकी तारे अधिक गर्म ज्वाइट पर रगड़ने से अपनी लचक खो देती है इसीलिए इसका प्रयोग ध्यान पूर्वक करना चाहिए।
8 चिपिंग हैमर _ इसका प्रयोग भी वेल्डिंग शॉप में किया जाता है यह वैल्ड की हुई धातु से स्लैग उतारने अर्थात साफ करने के लिए प्रयोग किया जाता है
ये सारे टूल्स वेल्डिंग कार्य के लिए बहुत महत्व पूर्ण है अतः वेल्डिंग कार्य में उपयोग किये जाते है /
welding (weldingwelder.blogspot.com)