NMDC model question paper/nmdc वेल्डिंग प्रशन पत्र 2021 ITI पेपर WELDING PAPER HINDI ME

 

NMDC model question paper

nmdc  वेल्डिंग प्रशन पत्र 2021  ITI  पेपर 

Part _3


Welding question paper ITI welder का डिप्लोमा करने वाले students या जिन्होंने welder ट्रेड से डिप्लोमा किया है उनके  लिए आज इस पोस्ट में महत्वपूर्ण जानकारी है वेल्डिंग के कुछ question and answer है।

वेल्डर ट्रेड से हर साल लाखों विद्यार्थी अपना  डिप्लोमा करते है और अलग-अलग क्षेत्र में नौकरी पाते हैं वेल्डर ट्रेड से डिप्लोमा करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में नौकरी पा सकते हैं इसलिए आपको वेल्डर ट्रेड से संबंधित काफी जानकारी होनी चाहिए इसलिए जो विद्यार्थी वेल्डर की पढ़ाई कर रहा है उसके लिए यहां पर दिए प्रश्न बहुत ही फायदेमंद होंगे यह प्रश्न पत्र आईटीआई वेल्डर टेस्ट के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

NOTE _ किसी प्रश्न का उत्तर गलत लगे तो आप कमेंट करके बता सकते हैं उसका उत्तर सही किया जाएगा या किसी प्रश्न मैं कोई डाउट रहता है तो कमेंट करके बता सकते हैं।

1 -हाइड्रोजन गैस सिलेंडर का रंग कैसा होता है?

Ans -लाल

2- वक्रता किसे कहते हैं?

Ans- डिस्टॉर्शन को

3 -वेल्डिंग करने के बाद वेल्ड मेटल पर हल्की है हैमरिंग करने की क्रिया को क्या कहते हैं?

Ans- पिनिग

4- एचिंग किसे कहते हैं?

Ans -किसी तेजाब अथवा रासायनिक पदार्थ की सहायता से धातु छरित करने तथा हटाने की क्रिया को

5- फ्रीजिंग किसे कहते हैं?

Ans -आर्क जलाते समय इलेक्ट्रोड का बेस मेटल से जुड़ जाने को

6- हैमर वेल्डिंग किसे कहते हैं?

Ans - फोर्ज वेल्डिंग को ही हैमर वेल्डिंग कहा जाता है।

7 -रूट किसे कहते हैं?

Ans -जोड़ की जड़ को रूट कहते हैं।

8- टिनीग किसे कहते किसे है?

Ans- किसी धातु तथा कलाई अथवा सोल्डर की परत चढ़ाने की क्रिया को

9- आड़ लैग कैपीलर का प्रयोग किया जाता है?

Ans- मार्किंग करने के लिए

10-सोल्डर में गलनांक अधिक करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?

Ans- एंटिमनी

11 -लाइट कोटिंग में कोटिंग फैक्टर क्या होता है?

Ans -1.25_1.3 mm

12 -इलेक्ट्रोड के स्टब एंड की लंबाई क्या होती है?

Ans -40_50 mm

13 -इलेक्ट्रोड के लिए लगभग करंट की मात्रा कैसे याद की जाती है?

Ans -50 से 60 × d

14 -स्टेनलेस स्टील की गैस वेल्डिंग में टीप का साइज कितना रखा जाता है?

Ans -माइल्ड स्टील से एक नंबर कम रखा जाता है।

15 -10 no. SWG………mm

Ans- 3.2 mm

16- गैस मेटल अर्क वेल्डिंग में किस पावर स्रोत को प्राथमिकता दी जाती है?

Ans- डीसी करंट और रिवर्स पोलैरिटी

17 -गैस टंगस्टन आर्क वेल्डिंग में उपयुक्त इलेक्ट्रोड का व्यास होता है?

Ans- 0.25 cm_ 0.35cm तक

18 -लैड या सीसा का मुख्य अयस्क क्या है?

Ans- सल्फाइड या ले गैलेना

19 -स्टील में मैंगनिज को मिलाने से किस गुण को बढ़ाया जाता है?

Ans -हार्डनैस और हाई टेनसाइल स्ट्रैंथ के गुण को

20- पीतल का गलनांक कितना होता है?

Ans -950 C

21 - वेल्ड मैटल नीचे ना गिरे इसके लिए किसका प्रयोग किया जाता है?

Ans- बेकिंग बार का

22- पीतल की arc वैल्डिंग के लिए किस इलेक्ट्रोड का प्रयोग किया जाता है?

Ans -फास्फोरस ब्रोंज इलेक्ट्रोड

23- एलुमिनियम का मुख्य अयस्क क्या है?

Ans- बॉक्साइट है

24- एलुमिनियम की प्री हीटिंग कितनी करनी चाहिए ?

Ans 100_300 C तक

25- गाउजिंग करने के लिए करंट कितना रखा जाता है?

Ans -वेल्डिंग करंट से 20 से 50 % अधिक

26- माइल्ड स्टील का गलनांक कितना होता है?

Ans -1510C

27- कास्ट आयरन की गैस वेल्डिंग के लिए किस फ्लेम का उपयोग किया जाता ?

Ans- न्यूट्रल फ्लेम का

28 -स्टील में फास्फोरस की मात्रा बढ़ाने से किसका गुण बढ़ जाता है?

Ans -भंगुरता का

29- stainless-steel में क्रोमियम और निकील की मात्रा कितनी होती है?

Ans -18% क्रोमियम और 8% निकिल

30- कार्बन इलेक्ट्रोड का साइज कितना होता है?

Ans -12.2 से 25. 4 mm

 

 

 

 

please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने